16 Facts About Love
16 Facts About Love | प्यार एक अनोखा एहसास है. यदि आपने किसी से सच्चा प्यार किया है तो ख़ुशी और गम का मतलब आप बखूबी जानते होंगे. यह सच है प्यार में इंसान दुनिया और दोस्तों से अलग हो जाता है साथ ही उसे कुछ सही या गलत समझ नहीं आता. लेकिन यदि आप किसी से सच्चे दिल से प्यार करते हैं तो यह अनुभव भी बेहद ख़ास है.
आज हम लाये है आपके लिए 16 Facts About Love जिन्हें आपने भी अपनी असल जिन्दगी में जरुर महसूस किया होगा.
- यदि आप किसी के बारे में हर समय सोच रहे होते हैं तो यह सत्य है की वह इन्सान भी आपके बारे में जरुर सोच रहा होगा. साथ ही साथ यदि आप अपनी फीलिंग्स छुपायेगे तो आप उस व्यक्ति के लिए और भी ज्यादा प्यार महसूस करते जायेगे.
- यदि आप किसी को खुश देखने के लिए किसी भी प्रकार की हद तक जाने को तैयार रहते है फिर चाहे बच्चा बनना हो या फिर कैसी भी शर्त मानना. आप गहरे प्यार में हैं.
- जब भी आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी के साथ होते है तो आपकी चाल खुद ब खुद धीमी हो जाती है.आप उनके साथ अधिक समय बिताने का प्रयत्न कर रहे होते है फिर चाहे यह बात आपको खुद भी न पता हो.
- इंसान के लिए प्यार का नशा कोकीन के नशे जैसा है. प्यार में पड़ा इंसान दूसरी परिस्थितियों को समझने की शक्ति खो देता है.
- समान्य इंसान अपने जीवन में शादी से पहले 7 बार जरुर किसी अन्य के लिए प्यार का महसूस करता है.
- यदि कोई लडकी किसी लडके को धोखा देती है या फिर उसका प्रस्ताव ठुकरा देती है तो दर्द किसी भी चोट जितना होता है. साथ ही शोधकर्ताओं का मानना है ब्रेकअप के समय हुआ दर्द पुरुषों को महिलाओं से ज्यादा होता है.
- प्यार में पड़ने के बाद आपकी कार्य क्षमता कम हो जाती है साथ ही साथ आप अपने दोस्तों से भी दूर हो जाते हैं.
- आपको जानकर हैरानी होगी , एक व्यक्ति ने ऑनलाइन प्यार तलाशने के लिए डेटिंग वेबसाइट (www.Match.com) बनायीं. जिसके बाद उसकी खुद की ही गर्लफ्रेंड ने उसे छोड़ दिया जिसका कारण था की लडकी को उसी वेबसाइट के जरिये नया पार्टनर मिल गया.
- शोधकर्ताओं के अनुसार प्यार में धोखा देने वालो की IQ कम होती है. साथ ही एक आंकड़ा यह भी है की लव मेरिज करने वाले व्यक्तियों में सिर्फ 25% ही ख़ुशी से जीवन व्यापन साथ में कर पाते है.बाकी लोग तलाक या फिर किसी अन्य कारणों से अलग हो जाते है.
- वैज्ञानिकों के अनुसार शरीर से ज्यादा सुन्दर चेहरा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. साथ ही किसी भी व्यक्ति के बारे में हम कुछ ही मिनटों में अपनी धारणा बना लेते है की वह अच्छा है या नहीं.
- लव मेरिज 18वीं सदी में शुरू हुयी थी जिसके बाद से आज तक हमारे समाज में इसके खिलाफ लोगों की संख्या ज्यादा है.
- इन्टरनेट के आने के बाद से LOL का मतलब बदल गया लेकिन इस से पहले इसका अर्थ लॉट्स ऑफ़ लव था.
- पूरी दुनिया में रोजाना 30 लाख लोग अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाते है.
- यदि आप अपने पार्टनर के साथ दिन में 10 मिनट रोजाना हंसी मजाक करते हैं तो आपका रिलेशन और भी ज्यादा गहरा होता जायेगा.
- 90% पुरुष I Love You कह कर अपने प्यार का इजहार करते है.
- अर्जेंटीना में एक किसान ने अपनी पत्नी की मौत के बाद पूरी जिन्दगी गिटार जैसे खेत में खेती की.